नए साल पर निबंध हिंदी में 

न्यू इयर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है फिर चाहे वो बड़ा हो या छोटा बच्चा. न्यू इयर की तयारी, पार्टी तो 31 दिसंबर की रात से ही शरू हो जाती है. माना जाता है अगर साल का पहला दिन हमारा अच्छा गुजरे गा तो सारा साल भी हमारा अच्छा ही जाने वाला ही इसी लिए लोग नए साल को दिल भर के जीते है. 

MY HINDI PRO


न्यू इयर के इस अवसर पर हम आपके लिए न्यू इयर निबंध (New year essay in hindi) लेकर आये है जिस को आप अपने स्कूल, कॉलेज प्रतियोगिता में प्रयोग कर सकते है. तो फिर चलिए निबंध को पढ़ते है.

निबंध –1 (100 शब्द)

न्यू इयर एक एसा उत्सव है जो दुनियाँ भर के लोग मनाते है न्यू पर लोग पार्टी करते है अपने परिवार को बहार घुमाने लेके जाते है. स्कूल कॉलेज में प्रोग्राम आयोजित किये जाते है जिस में बच्चो के लिए प्रतियोगिता रखी जाती है जिस में बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा अनुसार प्रदर्शन करते है.

न्यू इयर पर लोग गरीबो की मदद करते है साथ में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते है जिस से उन का दिन अच्छा गुजरता है मान्यता है अगर साल का दिन अच्छा तो पूरा साल अच्छा लेकिन एसा नहीं है हमे साल अच्छा बनाने के लिए महनत करनी होती है.

मुझे उम्मीद है आपको ये (Essay on New Year in Hindi 100 Words) पसंद आया है मेरी तरफ से आपको हैप्पी न्यू इयर आपका पूरा साल खुसी से गुजरे धन्यवाद.

निबंध –2 शब्द

ऐसे तो अलग अलग दिनों पर पूरी दुनिया में नया साल मनाया जाता है। हमारे देश में विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग वक़्त पर नए साल की शुरुआत होती है। लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 31 दिसंबर को साल का अंत होने के बाद 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत होती है और यह पुरे भारत के अलावा पूरी दुनिया के लोगो के द्वारा मनाया जाता है। नया साल पुरानी चीज़ों को पीछे छोड़कर एक नयी शुरुआत करने का समय होता है। भारत में रहने वाले हर धर्म के लोगो के द्वारा नए साल पर तैयारियां की जाती है।

नया साल अपने साथ नयी उम्मीदें , नए लक्ष्य, नए वादे, नए सपने लेकर आता है। लोग अपने आप से कुछ नए वादे करते हैं और ये कोशिश करते हैं की उन वादों को आनेवाले साल में पूरा कर सके। ऐसा माना जाता है की अगर नए साल का पहला दिन अच्छा और ख़ुशी से बीते तो आनेवाला पूरा साल सुखपूर्वक बीतता है। लोग अपना एक लक्ष्य तय करते हैं की वे आने वाले नए साल में क्या क्या नयी चीज़े करेंगे। नए साल पर भारत में लोग मंदिर जाते हैं , पूजा पथ करते हैं और कई लोग अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर पार्टियां करते हैं।

यह भी पढ़ें 

नए साल में लोग नए जोश के साथ नयी चीज़ों की शुरुआत। लोग पिकनिक पर जाते हैं हुए अपने परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताते हैं। बच्चों में तो नए साल का उत्साह देखते ही बनता है। इस अवसर पर कई स्थानों पर पार्टी का आयोजन किया जाता है। लोग नाचते गाते हैं और लज़ीज़ व्यंजनों के साथ मज़ेदार खेलों का भी आयोजन करते हैं। नए साल की शुरुआत सभी लोग अपने अपने हिसाब से ख़ुशी ख़ुशी करते हैं। इन सब समारोहों का आयोजन बीते हुए साल को हँसते हँसते विदा करने और नए साल का स्वागत करने के लिए किया जाता है


निबंध –3 (300 शब्द)

इंग्लिश कैलेंडर के हिसाब से न्यू इयर 1 जनवरी को मनाया जाता है दुनियां के सभी देशो में हैप्पी न्यू इयर मनाया जाता है. इस दिन लोग बीते हुवे साल को भुला कर नए साल की सर्वात करते है. 

मानयता है अगर हमारा न्यू इयर सुखमय गुजरे गा तो हमारा साल भी अच्छे से गुजरे गा. न्यू इयर पर लोग गरीबो को कपडे बाटते है साथ में खाना खिलते है व् पूजा पाढ़ करते है.

कुच्छ तो अपने न्यू व्यपार की सर्वात भी न्यू इयर से ही करना पसंद करते है जिस से उन का व्यपार दिन दुगनी रात चुगनी तरकी करता है.

साल तो बदले रहते है लेकिन हमे बीते साल से सबक लेना चाइये की हमने एसा क्या किया जस से हमे सक्सेस नहीं मिल पाई इसी लिए उन गलतियों को न दोराहे.

साथ में अगर आपको बीते साल में सुकेस मिली है तो आप ये देखे एसा मेने क्या किया जिस से मुझे सक्सेस मिली इसी प्रकार से काम कर के आप और भी तरकी कर सकते है.

न्यू इयर पर लोग खुद से वादे करते है की हमे इस साल के अंदर इस को पूरा कर के दिखाना है वादे को आप text में लिखिए जिस से आपको ये वादा साल भर याद रहे गा और आप इसे पूरा भी कर पाँव गे.

न्यू इयर पर स्कूल, कॉलेज में प्रोग्राम आयोजित किये जाते है जिस में अध्यापक बच्चो को भाषण दे कर उन्हें आगे बढ़ने की शिक्षा देते है.

मुझे उम्मीद है आपका न्यू इयर बहुत अच्छा गुजरे गा आप बुलंदियों को छुए गे मेरी तरह से आपको और आपके परिवार को न्यू इयर की हार्दिक बधाई.